अक्तूबर माह की शुरुआत से अब तक 20 वाहन किए सीज
स्वार. अवैध खनन के खिलाफ सक्रिय हुआ राजस्व प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिसके चलते अब तक अवैध खनन से भरे बीस वाहनों को सीज किया जा चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों को ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रशासन की कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप
बताते चलें की क्षेत्र स्थित कोसी नदी के घोसीपुरा, पट्टी कलां, करीमपुर, चौहद्दा, जमना-जमनी, वेलवाडा, आदि प्रमुख घाट अवैध खनन को लेकर बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। खनन धंधेबाज प्रतिदिन कोसी नदी से अवैध खनन कर स्टोन क्रेशरों पर डंप करने में लगे रहते हैं।
अवैध खनन की रोकथाम व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों के चलते राजस्व प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एसडीएम अवनीश कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम अक्तूबर माह की शुरुआत से अब तक बीस से अधिक वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापामार अभियान जारी रहेगा। इसके साथ राजस्वकर्मियों के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीम का चेक पोस्ट भी बनाया गया है।
जहां पर खनन भरे वाहनों की जांच की जा रही है। जो भी वाहन चालक खनन के वैध कागजात नहीं दिखाता है तो उन वाहनों को सीज कर कार्रवाई की जाएगी।