स्वार. अवैध खनन की सूचना पर चौकी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है।
योगी सरकार के अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के चलते विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन भी बेहद सक्रिय हो गया है। बुधवार को मसवासी चौकी पुलिस को अवैध खनन भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाने की सूचना मिली। सूचना पर चौकी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर घोसीपुरा के निकट एक खनन भरी ट्रैक्टर ट्राली दिखाई दी।
जिसपर ट्रैक्टर चालक से खनन संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। जिसपर चौकी पुलिस ने संबंधित अधिकारियों सहित राजस्व प्रशासन को जानकारी दी। जिसपर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया है।