विधायक प्रतिनिधि दीप गोयल ने किया मेले का उद्घाटन, वितरित किए आयुष्मान कार्ड
स्वार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के उपनगर मसवासी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि एवं जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर दीप गोयल के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीप गोयल ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि दीप गोयल ने अपने सम्बोधन में बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत देश में 2 अक्टूबर तक 35 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। उद्घाटन समारोह में पवन कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष स्वार ग्रामीण, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र मौर्य, डॉ अच्छन खान, डॉ जितेन्द्र कुमार, सैक्टर संयोजक कपिल गुप्ता, संजीव गुप्ता, मंडल मन्त्री आषीश पाल, जितेन्द्र चन्द्रा, सोशल मीडिया से मंजीत सिंह, अनिल चन्द्रा, हर्षित गुप्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।