मौत गांव में मचा कोहराम
महिला सहित दो अन्य घायल
स्वार. उत्तराखंड बॉर्डर शिकारपुर के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कैंटर ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना से कोहराम मच गया और मार्ग पर दोनों और बाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने किसी तरह घायल और मृतक को एंबुलेंस में स्वार भेज कर जाम खुलवाया।
घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। बाजपुर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरगंज के कुछ युवक ई रिक्शा में सवार होकर टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव से दावत खाकर लौट रहे थे। जैसे ही वे उत्तराखंड बॉर्डर के समीप शिकारपुर गांव के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रहे थे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में अर्जुन पुत्र भगत सिंह उम्र 30 निवासी बहादुरगंज थाना बाजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मार्ग पर चीख पुकार मच गई और लोग मदद के लिए पहुंच गए। घायलों को किसी तरह अन्य वाहनों से उत्तराखंड के अस्पतालों को भेजा गया। जहां हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में दूसरे गंभीर घायल निशांत पुत्र चंद्रपाल निवासी बहादुरगंज की भी मौत हो गई जबकि विजयपाल पुत्र माखनलाल निवासी मुंडिया कला और इसीगांव निवासी महिला गुढ़िया गंभीर रूप से घायल हो गई इन्हें बाजपुर के अस्पताल में भेजा गया है।
घटना की सूचना पाते ही एम्बुलेंस और डायल 112 सहित मसवासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल कोमल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह बाहनों को इधर-उधर कर जाम खुलवाया । घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आकस्मिक मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। पुलिस ने कैंटर सहित क्षतिग्रस्त ई रिक्शा कब्जे में ले मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया है।