Home शिक्षा एम आर एस मार्डन पब्लिक एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक...

एम आर एस मार्डन पब्लिक एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
905
दढ़ियाल में एम आर एस मार्डन पब्लिक एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते छात्र छात्राए।

पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला

रिपोर्टर मोहम्मद फहीम

दढ़ियाल,,,
नगर सहित क्षेत्र के गांवो के स्कूल कॉलेजो में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। एम आर एस मॉडर्न पब्लिक एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर छात्र छात्राओं ने सभी का मनमोहन लिया।
नगर के एम आर एस मार्डन पब्लिक में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन फिता काटकर प्रधानाचार्य मोहम्मद फहीम ने किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 साल शिक्षक के रूप में  खर्च किए। उन्होंने देश की कई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर काम किया। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे राष्ट्र की धनोहर है। वे विद्या अर्जन के साथ अपने अंदर सामाजिक व नैतिक मूल्यों का भी विकास करे। बच्चों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका होती है।शिक्षकों को भी सदैव संवेदनशील होना चाहिए।

पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की, वहीं दूसरी ओर एम आर एस  मॉडर्न पब्लिक एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन-मोह लिया।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अफरोज बी ने किया। इस अवसर पर एकेडमी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here