स्वार. मानपुर तिराहा खनन चैक पोस्ट पर एसडीएम और सीओ ने खनन के वाहनों की जांच की और चैक पोस्ट पर लगने वाली ड्यूटी को चेक किया। अधिकारियों ने हर हालत में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के निर्देश दिए। शनिवार को उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार सिंह ने को मानपुर चौराहा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की ड्यूटी को चैक किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आने वाले खनन के वाहनों की जांच की।
दोनों अधिकारी काफी देर तक चैक पोस्ट पर जमे रहे और कर्मचारियों को नो एंट्री का पालन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही किसी भी हालत में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने नगर के मुख्य बाजार में शाम सात बजे के बाद ही भारी वाहनों की आवाजाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन के वाहनों के अभिलेखों को गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने चैक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए की बिना जांच के कोई भी खनन भरा वाहन न गुजरने पाए।