स्वार. अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन न करने पर ओवर स्पीड वाहन चलाने पर उपनगर मसवासी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक ब्रहमपाल गुरु ने भारी वाहनों के चालान काटे। इस दौरान लगभग चालीस हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया पुलिस की इस कर्रावाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बुधवार की देर रात मसवासी के मुरादाबाद चौराहे पर पुलिस ने भारी वाहनों की घेराबंदी जारी रखी। कुछ ट्रक और डंपर ओवर स्पीड पर चलते पाए गए। जिसको लेकर चौकी प्रभारी के निर्देश पर मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर तैनात उपनिरीक्षक ब्रहमपाल गिरी ने चालान कार्रवाई की।
पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा चालान कार्रवाई से बचने के लिए तमाम भारी वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहनों को खुशहालपुर तिराहे के निकट मार्ग के किनारे खड़ा कर लिया। पुलिस ने लगभग बीस वाहनों के चालान काटकर चालीस हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया है। वहीं चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से भारी वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।