ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान पर लापरवाही बरतनी का लगाया आरोप
स्वार. क्षेत्र के ग्राम पंचायत पट्टी कला के गांव कुंदनपुर में जल निकासी का रास्ता न होने पर भड़के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत नालियों की जल निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
शनिवार को कुंदनपुर के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत जल निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं कर रही है। नाले का निर्माण न होने से गांव का दूषित पानी नालियों से निकल कर मुख्य मार्ग पर भर जाता है। जिससे गांव में भारी संख्या में मच्छर पैदा हो गया है। बुखार और डेंगू रोगियों की तादाद दिन व दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक की कई लोग डेंगू के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं। लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा गांव की जल निकासी को दुरुस्त करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।
ग्राम पंचायत सचिव गांव का भ्रमण नहीं करते हैं। जिससे तमाम विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हैं। ग्रामीणों में प्रदर्शन कर सचिव और प्रधान के खिलाफ हंगामा कर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद कुमार, मनोज कुमार ,नंदन सिंह, शांति मौर्य, देवेंद्र कुमार, सुंदरलाल, गुनानंद, आदि शामिल रहे।