अपहरण में उपयोग की गई ब्रेजा गाड़ी भी बरामद
स्वार. बीते दिन नाबालिग युवती का अपहरण कर ले जाने व दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर जेल भेजा है।
गौरतलब हो की बुधवार को दो बदमाश कोतवाली क्षेत्र की युवती को फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर ले गए थे। मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस सघन कार्रवाई के चलते 24 घंटे के अन्दर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज पुत्र सईद अहमद निवासी मौहल्ला स्वार खास, सचिन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मौ. स्वार खास शामिल हैं। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा तब्दील कर पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, नितिन कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल शिल्पी, सविता शामिल रहे।