स्वार. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ उपनगर मसवासी में पैदल मार्च किया। इसके साथ ही क्षेत्र के जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
गौरतलब हो की क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क बना हुआ है। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह ने उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता से शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए।
वहीं चौकी पुलिस को फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समय में निष्पक्षता के साथ निस्तारण करने के लिए चौकी पुलिस को निर्देश दिए।