बरेली से आई पीएसी गोताखोरों की टीम ने चार घंटों की मशक्कत के बाद बरामद किया शव
स्वार. सोमवार को क्षेत्र के कोसी नदी किनारे स्थित स्टोन क्रेशर पर कार्यरत कर्मचारी कोसी नदी में डूब गया था। मंगलवार को बरेली से आई पीएसी के गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
गौरतलब हो की बरेली निवासी हरविंदर उर्फ लाड़ी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी बीरपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली उम्र 40 बर्ष पिछले लगभग 10 वर्षों से क्षेत्र स्थित संगम स्टोन क्रेशर पर कार्य करता था। सोमवार को हरविंदर उर्फ लाडी कोसी नदी में नहाने चला गया। लेकिन कोसी नदी के गहरे गड्डे में फस जाने से वह डूबता चला गया। आसपास के लोगों की नहर डूबते हुए युवक पर पड़ी तो हंगामा मच गया। जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता तब तक युवक कोसी नदी में समा गया।
इसे सस्टोन क्रेशर पर कार्यरत कर्मचारी कोसी नदी में डूबा
कर्मचारी के कोसी नदी में डूबने की सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मसवासी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने गोताखोर टीम को भी बुला लिया। गोताखोर टीम कोसी नदी में डूबे युवक की तलाश में जुट गई है। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। मंगलवार को बरेली से आई पीएसी के गोताखोरों की टीम ने चार घंटों की कढ़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया। शव को देखते ही परिजनों मातम छा गया।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस दौरान चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक ब्रह्मपाल गिरी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल विकास चौधरी, हल्का लेखपाल रविंद्र शर्मा सहित गोताखोर टीम के हेड सतानंद राम सहित सहशुद्दीन खां, मौहम्मद शाकिर, गुलफाम वेग, अजय कुमार, जसपाल, आकाश यादव, कमल सिंह, गौरव, फरागत अली, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।