सूचना पर राजस्व प्रशासन ने की छापेमार कार्रवाई, टीम देख जेसीबी सहित वाहन लेकर फरार हुए माफिया
जांच में अवैध खनन के मिले प्रमाण
स्वार. खेतिहर भूमि से जेसीबी द्वारा मिट्टी के अवैध खनन किए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई की। सूचना लीक होने के कारण छापामार कार्रवाई में कोई सफलता नहीं मिल सकी। हालाकि खेत से जेसीबी द्वारा अवैध खनन किए जाने के प्रमाण मिले हैं।
गौरतलब हो की क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं की भी दबंगई जोरों पर चलने लगी है। जिसके चलते अब खेतिहर भूमि से जेसीबी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। रातों रात खेतिहर भूमि से सैकड़ों ट्रालियां भरकर बेच दी जाती हैं। शनिवार की देर रात क्षेत्र के गांव मिलक भूबरी के जंगल में मिट्टी माफियाओं ने जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन कर ट्रालिया भरकर भेजा जाने लगा। अवैध खनन किए जाने की सूचना पर तहसीलदार कबीर संत ने नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किए जाने की वीडियो भी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित कमिश्नर व जिलाधिकारी को भेज दिया गया। जेसीबी से अवैध खनन किए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने देर रात छापामार कार्रवाई की। लेकिन छापामार कार्रवाई की सूचना लीक होने के कारण मिट्टी माफिया जेसीबी सहित अन्य वाहनों को लेकर फरार हो गए। जिसके चलते राजस्व टीम को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। मामले की जानकारी पर नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने बताया की खेतिहर भूमि से जेसीबी द्वारा खनन किए जाने के प्रमाण मिले हैं। जांच की जा रही है। जिसके बाद खेत स्वामी सहित खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।