गांव के जंगल में अधजली अवस्था में मिला युवक का शव
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी, परिजनों में छाया मातम
स्वार. शाम के समय घर से निकले युवक का शव गांव के जंगल अधजली अवस्था में मिला। हत्या कर जंगल में शव फेंके जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित परिजन में मौके पर पहुंच गए। शव को बुरी हालत में देख परिजनों ने मातम छा गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शाम के समय घर से निकला था युवक
क्षेत्र के गांव खौद कलां निवासी गोपी पुत्र सुंदरलाल शाम के समय घर से बाहर किसी काम के लिए निकला था। देर रात तक गोपी घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी। जिसपर परिजनों से गोपी के मित्रों सहित रिश्तेदारों से जानकारी ली। लेकिन गोपी का कुछ पर नहीं चल सका। देर रात डायल 112 सहित मसवासी चौकी पुलिस को खौद कलां के जंगल में अज्ञात युवक का शव देखे जाने की सूचना मिली। सूचना पर डायल 112 सहित मसवासी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जंगल में मिला अज्ञात युवक का शव धारदार हथियारों के से बुरी जख्मी व अधजली अवस्था में था।
जिसके चलते प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। हत्या कर शव फेंके जाने की जानकारी पर कोतवाल कोमल सिंह भी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह ने आसपास की ग्राम पंचायतों के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी देर बाद युवक की शिनाख्त खौद कलां निवासी गोपी पुत्र सुंदर लाल के नाम से हुई। शव मिलने की जानकारी पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को बुरी हालत में देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाली प्रभारी कोमल सिंह ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुला लिया। वहीं मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी। सूचना पर बिलासपुर सीओ रवि खोकर सहित पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच नमूने लिए । जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।