स्वार. क्षेत्र के बिजारखाता में गंदगी के भंडार जमा होने व लंबे समय से खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत न होने पर ग्रामीण भड़क गए। जिसपर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जाकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन हैंडपंपों की मरम्मत को लेकर गंभीर नहीं है। क्षेत्र के बिजारखाता में गांव के चौराहे पर लगे कई हैंडपंप खराब पड़े हैं उसे ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित है। कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी से इस मामले में शिकायत की गई।
लेकिन खराब पड़े हैंडपंप दुरुस्त नहीं कराए गए हैं। शनिवार को तमाम ग्रामीण और महिलाएं शिव मंदिर के निकट इकट्ठा हुए और उन्होंने पंचायत प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया की शिकायत के बाद भी हैंडपंप दुरुस्त नहीं किए गए हैं हैंडपंप के पास दूषित पानी इकट्ठा होता है जिससे दुर्गंध आती है और संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है और खराब पड़े हैंड पंप दुरुस्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश कश्यप, आकाश मौर्य, सचिन मौर्य, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, तेजवती, प्रियंका मौर्या, पवन मौर्य, अजय दिवाकर आदि शामिल रहे।