हमले में पांच लोगों का काशीपुर के एक अस्पताल में कराया जा रहा है उपचार, एक की हालत गंभीर
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात
स्वार. पट्टी कला के गांव घोसीपुरा में मेंढ के विवाद को लेकर दो पक्ष में हुए संघर्ष के बाद चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए तलाश तेज कर दी है।
शुक्रवार को पट्टी कलां के गांव घोसीपुरा में खेत की मेड के नजदीक एक पक्ष ने दीवार बनकर उस पर मोटर का स्टार्टर रख दिया था। जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने ऐतराज़ जताया और उसे हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों में कहांसुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार निकल आए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर वार किया।
जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। बलवे की घटना को लेकर गांव में पुलिस गश्त कर रही है। मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। एक गुट ग्राम प्रधान और दूसरा गुट एक जिला पंचायत सदस्य का बताया जाता है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे आईसीयू में रखा गया है। चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया की बलवा करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।