मोहम्मद फाहीम
दढ़ियाल
नगर के गांधी इंटर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्थानीय वीर एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जागन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
शुक्रवार को नगर के गांधी इंटर कॉलेज में मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथ में झंडा एवं वीर पुरुषों की तस्वीर लेकर प्रभात फेरी निकाली।
नगर के लोगों को प्रभात फेरी के द्वारा जागरूक किया गया। इसी बीच अनुज कुमार वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को मातृभूमि की सौगंध दिलाते हुए उनको समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा देश को आजादी दिलाने में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कविताओं एवं गीत के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को याद किया I
छात्रों को संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाया गया मिट्टी गीत सुनवाया गया जिससे सभी के मन में देश प्रेम की लहर दौड़ गई एवं सभी भावुक हो गये। यादव और जगपाल सिंह आदि ने छात्रों को देश की आजादी के रोचक किस्से बताकर उनके अंदर उर्जा का संचार किया। प्रधानाचार्य विधि राम ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को देश के लिए ईमानदारी के साथ काम करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता ओम प्रकाश के द्वारा किया गया I
इस दौरान अनुज कुमार वर्मा ,सतवीर सिंह ,डिंपल बाबू,शशि प्रकाश, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह , नथ्थू सिंह, नरेश कुमार ,राजेश कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ ओर सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।