17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 31 शिकायतें, 07 का निस्तारण।

Must read

टांडा/रामपुर
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ की अध्यक्षता में तहसील टांडा के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 31 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।


इस दौरान ग्राम मेंवला कला में चकबंदी से संबंधित शिकायतों की गंभीरता के मद्देनजर जिलाधिकारी ने तत्काल एसओसी चकबंदी और एसडीएम टांडा को निर्देश दिए कि वह मौके का निरीक्षण करें और ग्रामीण जनों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित कराएं।
टांडा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि वह निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
ग्राम रतुवा नगला की रहने वाली सावित्री देवी आवास की मांग लेकर जिलाधिकारी के सामने पहुंची।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि सावित्री देवी का नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना के आधार पर तैयार एसईसी सूची में नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी स्वार लवकुश भार्गव को निर्देश दिए कि वह जन सहयोग से सावित्री देवी के लिए आवास बनाने की तैयारी करें और 7 नवंबर 2023 को भूमि पूजन कार्यक्रम भी आयोजित कराएं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, एसडीएम टांडा अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article