जोहर की नमाज के बाद अलम का जुलूस इमामबाड़े से निकाला गया
रिपोर्टर – फहीम दढ़ियाल
नगर में बुधवार को जोहर की नमाज के बाद अलम का जुलूस इमामबाड़े से निकाला गया। अलम के जुलूस के दौरान जगह जगह शीरनी तकसीम की गई।
वहीं अलम के जुलूस के साथ सैकड़ों अकीदतमंद चल रहे थे।
माहे मोहर्रम की सात तारीख को नगर में अलम का जुलूस निकाला जाता है। अलम का जुलूस इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम के याद में निकाला जाता है।
बुधवार को जोहर की नमाज के बाद अलम का जुलूस इमामबाड़े से शुरू हुआ। अलम के जुलूस में अकीदतमंद जुलूस के साथ चल रहे थे।
जुलूस के दौरान जगह जगह शीरनी तकसीम की गई।
जुलूस मोहल्ला इमामबाड़ा से शुरू होकर मोहल्ला दरगाह, तकिया, साप्ताहिक बाजार ,मजरा, काशीपुर मार्ग ,बाजपुर मार्ग होते हुए मोहल्ला पड़ाव में पहुंचा।
मोहल्ला पड़ाव से होली चौक होते हुए इमामबाड़े पर आकर समाप्त हो गया।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल अलम के जुलूस के साथ चल रहा था।
इस दौरान मोहर्रमदार शाहिद अली, सलीम अंसारी,जाहिद अली,समीर अली, महबूब अली, आदि सहित दर्जनों अकीदतमंद शामिल हुए।https://digitalfocusnews.com/%e0%a4%a1%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0/