टांडा/रामपुर,
व्यापार मंडल के कई सारे पदों पर काम कर चुके टांडा निवासी हाजी मुशर्रफ अली को संगठन का ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक हाजी अब्दुल समद के मोहल्ला भब्बलपुरी स्थित निवास स्थान पर प्रदेश महामंत्री कपिल आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रहे हाजी मुशर्रफ अली को संगठन का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
उनके जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके जिला उपाध्यक्ष बनने से जिला स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।