टांडा/रामपुर
जनपद रामपुर की नगर पालिका टांडा के मंसब अली स्पोर्टस स्टेडियम में आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सरफराज आलम ने गुब्बारा उड़ाकर व बाल में किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया।
फुटबाल मैच का शुभारम्भ होने से पूर्व नपा अध्यक्ष साहिबा सरफराज प्रतिनिधि सरफराज आलम ने बरेली व कुंडेश्वरी से आई टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। मैच शुभारम्भ होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने पहले दिन अपना हुनर दिखाया ओर बरेली की टीम ने यह मैच जीत लिया।
मैच शुभारम्भ के दौरान कमेटी अध्यक्ष अशरफ पहलवान, तसलीम अहमद ओर नगर पालिका सभासद तसलीम पहलवान, मास्टर सगीर, एम सगीर, जहिरुल इस्लाम, शाकिब, रोहित सैनी सहित अन्य सभासद व कमेटी की टीम के लोग, कमेंट्रेटर जहीर जिया व वसीम अकरम आदि मौजूद रहें।