टांडा/रामपुर
जनपद रामपुर की तहसील टांडा के अंतर्गत आने वाले सावित्री देवी डिग्री कालेज में शनिवार को रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड पहुँचे। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 के आधार पर जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता नामावली में नए मतदाताओं को नाम सम्मिलित करने के साथ-साथ मृतक मतदाताओं का नाम सूची से नियमानुसार हटाने सहित विभिन्न कार्यवाहियां की जा रही है।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद नवयुवक और नवयुवतियों को उनके मताधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक और नवयुतियां मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सम्मिलित कर लें साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के इस पुनरीक्षण अभियान के बारे में अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि उन्हें भी इस पुनरीक्षण अभियान का लाभ मिल सके। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार,नायब तहसीलदार अमित कुमार आदि मौजूद रहे।