Home स्वास्थ्य टाइफाइड से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

टाइफाइड से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

1
475

स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी में टाइफाइड बुखार से पीड़ित गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें की उपनगर मसवासी के मुहल्ला चाऊपुरा
निवासी जयसिंह सागर की पत्नी संजना 21 वर्ष को तीन दिन पहले बुखार आया था। परिजनों के अनुसार संजना पांच माह की गर्भवती थी। जिसपर परिजनों ने उसे उसे नगर के ही एक प्राइवेट जच्चा-बच्चा
केंद्र में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान जब संजना की हालत बिगड़ी तब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। जिसपर आनन फानन में महिला को बाजपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने संजना को काशीपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर में तमाम लोग टाइफाइड और डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनके इलाज के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here