घंटो तक आवागमन रहा बाधित
स्वार. रामपुर बाजपुर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राले को बचाने में गैस कैपसूल पलटते पलटते बच गया। लेकिन सड़क किनारे गहरे खड्डे में खड़े पेड़ से टिक गया। जिसके चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की गति काफी देर तक थम गई।
रविवार दोपहर को राजस्थान से एक गैस कैप्सूल पट्टीकला के गांव घोसीपुरा वाटलिंग गैस प्लांट जा रहा था। रामपुर बाजपुर मार्ग पर मानपुर स्थित गुरुद्वारे के निकट गैस कैप्सूल के सामने ट्रैक्टर ट्राला सामने आकर अचानक बंद हो गया। ट्राले पर कई मजदूर सवार थे।
जिसको बचाने के लिए गैस कैप्सूल चालक जितेंद्र सिंह ने आनन फानन में ब्रेक लेकर कैप्सूल को साइड में करना चाह तो अगला टायर खड्ड की ओर मुड़ गया। अचानक खड्ड में खड़े पेड़ों से कैप्सूल टिक गया और हादसा होते-होते बच गया। जिसके चलते मुख्य मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची मसवासी चौकी पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवा कर यातायात सुचारू कराया।