उत्तराखंड के काशीपुर से अपने घर को आ रहे एक छात्र की बाइक में डंपर चालक ने टक्कर मार दी
दढ़ियाल
रिपोर्टर- मौहम्मद फहीम
उत्तराखंड के काशीपुर से अपने घर को आ रहे एक छात्र की बाइक में डंपर चालक ने टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से छात्र दूर जा गिरा और मौके पर ही छात्र की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था।
जानकारी अनुसार बताया जाता है कि कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव रूपापुर निवासी प्रशांत पुत्र अजब सिंह मंगलवार को उत्तराखंड के काशीपुर में अपनी रिश्तेदारी में किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गया था।
बताया जाता है कि जैसे ही छात्र बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे यूपी उत्तराखंड सीमा पर गांव वीरपुर जनपद मुरादाबाद के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार डंपर ने छात्र की बाइक में टक्कर मार दी।
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक डंपर चालक घसीटकर ले गया।
राहगीरों ने डंपर का पीछा किया तो डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद की पुलिस मौके पर पहुंच गई
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
रोते बिलखते परिजनों को बुरा हाल था समाचार लिखे जाने तक युवक का शव घर पहुंच गया। शव घर पहुंचने पर हर आंख नम हो गई ।
वहीं युवक के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। युवक बी ए का छात्र बताया जाता है