तहसीलदार को देख चैक पोस्ट से फरार हुए खनन धंधेबाजों के गुर्गे
स्वार. अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए बनाए गए चैक पोस्ट का तहसीलदार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण को पहुंचे तहसीलदार ने ड्यूटी पर तैनात राजस्वकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
गौरतलब हो की अवैध खनन व ओवरलोड खनन भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानपुर तिराहे सहित मिलक नौखरीद पर खनन चैक पोस्ट बनाए गए हैं।
जहां पर राजस्वकर्मियों सहित पुलिस टीम 24 घंटे तैनात रहती है। खनन चैक पोस्ट पर प्रतिदिन जिले तक के अधिकारी लगातार नजर बनाए रहते हैं। रविवार देर रात तहसीलदार कबीर संत ने मानपुर तिराहे पर बनाए गए खनन चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार को आता देख चैक पोस्ट पर मौजूद खनन धंधेबाजों के गुर्गे फरार हो गए। तहसीलदार कबीर संत ने राजस्वकर्मियों को सख्त निर्देश दिए की चैक पोस्ट से एक भी अवैध खनन व ओवरलोड खनन भरा वाहन निकलने न दिया जाए। वरन अवैध खनन पाए जाने पर तत्काल वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाए।