Home शिक्षा तीज महोत्सव पर सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया तीज...

तीज महोत्सव पर सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया तीज महोत्सव

0

विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया गया।

वरुण जैन ब्यूरो रामपुर

स्वार. क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में कई प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधक द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए।

बताते चलें की शनिवार को तीज महोत्सव के उपलक्ष पर क्षेत्र के कई विद्यालयों में तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसके क्रम में बिजारखाता स्थित सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में मेहेंदी, डेकोरेशन, रंगोली, डांस, वेस्ट्रू मेटेरियल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न ‘छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में रहे सफल विद्यार्थीयो की सारणी निम्नवत सिमरन कौर, इशिका देवल, आरोही गोयल, नितिन, शिवम लिजा, गुंजन राय, अंशिका, दिव्या वर्मा, राधिका वर्मा गुरसेवक, मौ० उवेश, कशिश मौर्य, पुरेशा शिका आि अनम, जिसका निरिक्षण स्कूल प्रबन्धक जयवर्धन मौर्य एवं प्रधानाचार्या श्री मति आँचल मौर्य ने किया।

तहसील दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी जनता की शिकायतें

विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थीयो को पुरुस्कृत भी किया, इस प्रतियोगिता मे सभी शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित रहीं। जिनमें लक्ष्मण प्रसाद, शिखा वर्मा, पायल गुप्ता, नूर अफशा मन्तशा, शिवानी, ललिता शर्मा, सना फतिमा, प्रीति शाहिस्ता, राशिदा बैंगम आदि उपस्थित रहे।

https://twitter.com/dfn2023/status/1691855993586819286?t=h82Mu9vUOikIsVkH-4mKuA&s=19

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version