दढ़ियाल/रामपुर
नगर सहित क्षेत्र के गांवो में भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किये।
बुधवार को नगर सहित क्षेत्र के गांवो में भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने भाइयों के घर पहुंच कर उन्हें माथे तिलक किया और लंबी दीर्घायु की कामना की भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किया। इस दौरान त्योहार को लेकर सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ रही बसों और ऑटो में महिलाओं की भारी भीड़ रही।
इस दौरान दढ़ियाल काशीपुर और बाजपुर और टांडा बाजपुर बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भारी भीड़ रहीं। पेड़ को देखते हुए धक्का मार बंद चालकों ने जमकर चांदी काटी। दूर-दराज से कुछ लोग अपने वाहनों से दूज मनाने के लिए आए। नगर सहित क्षेत्र के गांव जटपुरा ,नारायणपुर, मुवाना, सरकथल, पीपली नायक, सिरका, रूपापुर, कुंडेसरा, भाऊपुरा, लोदीपुर नायक, पर्वतपुर, अकबराबाद, इमरता, भाटीखेड़ा, खांडीखेड़ा, माझा फार्म, चौखंडी, आदि गांव में भैया दूज पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।