28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

दढ़ियाल में धूमधाम से निकाली गई बाल्मीकि जी की प्रभात फेरी

Must read

नगर में शनिवार को रामायण के रचयिता और सनातन धर्म के महर्षि वाल्मीकि जयंती का जशन धूम धाम के साथ मनाया गया।

शनिवार नगर के मोहल्ला भरतपुर में भावाधस के संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही के नेतृत्व में वाल्मीकि प्रभात फेरी निकाली गई। रामायण के रचयिता और सनातन धर्म के महर्षि वाल्मीकि की जयंती का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया। बाल्मीकि जयंती जिसे प्रकट दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन उन लाखों लोगों के दिलों में बहुत महत्व रखता है, जो वाल्मीकि की शिक्षाओं, कहानियों का पालन करते हैं।

नगर के मोहल्ला भरतपुर में वाल्मीकि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। भावधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने वाल्मीकि समाज के लोगों से बच्चों को शिक्षा पर महत्व देने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने इस पृथ्वी पर पहला महाग्रंथ रामायण की रचना कर मानवजाति को एकता भाई-चारे के सूत्र बांधा।

हिन्दू धर्म समाज उनका ञटणी रहेगा इस मौके पर भावाधस के नगर अध्यक्ष,रावत वाल्मीकि, अविनाश कुमार,सोनू, मदनलाल, रविन्द्र, चरनसिंह,सनी ,राजा राजू राहुल कुमार, विक्की, कुमार,विनय कुमार, आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article