अक्रोशित ग्रामीणों ने बिजलीघर पर जेई के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
स्वार. पिक अप की टक्कर से टूटे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जो किसी भी समय दुर्घटना को न्योता दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी पोल को नहीं बदलवाया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
बीते दिनों पिकअप की टक्कर से टूटा था बिजली का पोल
बताते चलें कि क्षेत्र के गांव खुशालपुर में बीते दिनों पिक अप की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर लाइनमेन सहित जेई अनवर अली मौके पर पहुंच गए। पिकअप चालक लाइनमेन के पहचान वाला था। जिसके चलते जेई ने बिना किसी कार्रवाई के पिकअप चालक को जाने दिया। जबकि ग्रामीणों को जल्द बिजली का पोल बदलवाने का आश्वासन देकर चले गए। लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी बिजली का पोल बदला नहीं गया।
जबकि पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जो किसी भी समय गिर सकता है। वहीं मार्ग पर गुजरने वालों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार जेई से शिकायत कर बिजली के पोल को बदलवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन जेई ने अभी तक पोल नहीं बदलवाया। जिससे ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। गुरुवार को खुशहालपुर के ग्रामीणों ने मानपुर स्थित बिजलीघर पहुंचकर जेई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में कमल कुमार, विनोद दिवाकर, मोहित कुमार, धनीराम दिवाकर, बृजपाल प्रजापति, सिद्धार्थ,सागर कश्यप, दिनेश अरुण, कमलेश, उर्मिला देवी, सावित्री, हर कली, नन्नी, अंकित, विशाल, राजकुमार, रविंदर, विकास दिलीप कुमार, सोनू प्रजापति शामिल रहे।