गणेश चतुर्थी के अवसर मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाल कर श्रद्धालु विसर्जन के लिए कोसीघाट ले गए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे।
शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। शनिवार को नगर के मोहल्ला पीपल टोला शिव मंदिर से गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई। शिव मंदिर पर जाकर प्रतिमा को पूजा के लिए स्थापित किया गया। मंगलवार को गणेश की प्रतिमा शिव मंदिर पीपल टोला पर स्थापित की। पांच दिन के बाद श्रद्धालु शिव मंदिर पर एकत्र हुए। स्थापित गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन करने से पूर्व नगर में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा पीपल टोला, होली चौक, पुलिस चौकी, मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए कोसी घाट पहुंची। कोसी घाट पर गणेश प्रतिभा को कोसी नदी में विसर्जित कर दिया। इस दौरान श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान पवन कुमार वर्मा, सतेंद्र वर्मा, शिवम कुमार, अशोक कुमार वर्मा आदि सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे।