बजरंग दल कार्यकर्ताओं नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर धरना दे भूख हड़ताल की दी चेतावनी
स्वार. क्षेत्र के गांव मिलक खोद स्थित कान्हा गौशाला में लगातार हो रही गायों की मौत को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा। भारी संख्या में गौशाला पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई न किए जाने पर गौशाला के बाहर भूख हड़ताल धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
बताते चलें की क्षेत्र के गांव खौद कलां स्थित कान्हा गौशाला मे गौवंश की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी मसवासी नगर पंचायत प्रशासन के सुपुर्द है। बीते 20 दिनों से कान्हा गौशाला में लगातार गायों की मौत हो रहीं हैं। जिसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा। मंगलवार को स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ता अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता मिलक खौद स्थित कान्हा गौशाला आश्रय स्थल पहुंचे और नगर पंचायत प्रशासन पर गौवंशीय पशुओं की देखरेख में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते जमकर प्रदर्शन किया।
आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन गायों की मौत को लेकर मूकदर्शक बना तमाशा देखने में लगा हुआ है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मृत्य गायों के मामले में ठोस कार्रवाई न होने पर बजरंग दल कार्यकर्ता भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता चेतावनी देकर वापस हो गए। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन गुप्ता सहित रामरक्षपाल सिंह उर्फ रविंद्र मौर्य, बंटी मौर्य, विजय पासी, आकाश मौर्य, दीपू सागर, सुनील कश्यप, धर्मेंद्र मौर्य, छेड़ लाल मौर्य, मुकेश कश्यप, शंकर मौर्य, विनोद सागर, आदि शामिल रहे।