रात भर चले कार्यक्रम में श्रद्धालु हुए भाव विभोर
स्वार.शारदीय नवरात्र के समापन पर आयोजित जागरण में माता रानी के भजनों पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। रात भर चले इस कार्यक्रम में कलाकारों में माता रानी के खूब गुणगान गए। सुबह माता रानी की आरती के बाद श्रद्धालुओं को हलवा वितरण किया गया।
सोमवार की शाम नवरात्रों की आखिरी दिन बिजारखाता में स्वार बाजपुर मार्ग के किनारे आयोजित जागरण में माता रानी के भजनों का गुणगान किया गया। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति से रात भर श्रद्धालु माता रानी के गुणगान में झूमते रहे पूरी रात रहे। इस कार्यक्रम में दूरदराज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंगलवार की सुबह माता रानी की आरती की गई। इस दौरान तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे और श्रद्धालुओं को हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भंडारे में भाग लेकर भोज किया। इस मौके पर बाबूराम दिवाकर, शेखर दिवाकर, बृजलाल, विशाल मौर्य, सोनू कुमार आदि शामिल रहे।