लुसाने | कल ही नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के पोस्ट के साथ अपना फोटो शेयर किया था और आज लुसाने में डायमंड लीग 2023 में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करके दिखा दिया 87.66 मी जैवलिन फेंकने फेंक कर नीरज चोपड़ा ने एक और रिकॉर्ड भारत के नाम कर दिया। डायमंड लीग 2023 में जर्मनी के जूलियन बीबर को पीछे कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर नीरज चोपड़ा ने भारत को गौर्वांवित् कराया है।
पहले प्रयास में नीरज चोपड़ा फाउल हो गए उसके बाद दूसरी बार प्रयास करने पर 83.52 मीटर तक जैवलिन फेंका उन्होंने तीसरी कोशिश में 85.04 मीटर और चौथी कोशिश में फिर से नीरज चोपड़ा एक बार फिर फॉउल हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पांचवी कोशिश में जैवलिन को 87.66 मीटर फेंका उसके बाद छठ थ्रो में 84.15 मीटर किया। वही जर्मनी के जूलियन बीबर ने आखिरी थ्रो में 87.03 मीटर रहा और उनको सिल्वर मेडल मिला। चेक गणराज्य के याकूब ने ब्रॉन्ज मेडल लिया और नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में सबसे ज्यादा दूरी तक जैवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था। यह आठवीं बार था जब नीरज चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता है।