पीड़ित किसान ने चौकी पुलिस को दी तहरीर
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र के खुशहालपुर मार्ग पर पड़ोसी खेत स्वामी ने दबंगई के बल पर किसान के आम के बाग से कई पेड़ों को बुरी तरह काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
गौरतलब हो की मसवासी के खुशहालपुर तिराहे पर ओम प्रकाश पुत्र रामगोपाल निवासी चाऊपुरा का आम का बगीचा है। काफी पुराने पेड़ होने के कारण टहनियां इधर-उधर खेतों में लटक गई है पड़ोसी खेत स्वामी हरकेश ने बुधवार को उसके आम के बाग के कई पेड़ों को निशाना बनाते हुए काट दिया इस मामले की जानकारी होने पर ओम प्रकाश ने पुलिस चौकी को तहरीर सौंप कर यवाही की गुहार लगाई है।
आरोप है कि पेड़ों को दबंगई के बल पर काटा गया है। पुलिस ने जांच कर मौका मुआयना किया है। फिलहाल अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। वहीं बाग स्वामी ने इस मामले वन विभाग को जानकारी दे कार्रवाई की गुहार लगाई है।