पीड़ित किसानों ने एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
Reporter – Varun Jain, Rampur bureau
रामपुर स्वार
कोसी नदी से अवैध खनन के धंधेबाजों ने किसानों के खेत में जबरन रास्ता निकाल दिया। जिससे किसानों के खेत में खड़ी गन्ने की फसल बर्बाद हो गई।
विरोध करने पर दबंग मारपीट पर उतारू हुए। पीड़ित किसानों ने एसडीएम सहित चौकी पुलिस को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
गौरतलब हो की अवैध खनन के खिलाफ अधिकारियों के सख्त रवैए के बावजूद क्षेत्र स्थित कोसी नदी पर खनन धंधेबाजों के दबंगई बदस्तूर जारी है।
खनन धंधेबाज दबंगई के बल पर किसानों के खेत से अवैध खनन करने में लगे रहते हैं।
किसानों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी खनन धंधेबाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
अवैध खनन का कारोबार खनन धंधेबाज करते हैं लेकिन इसका खामियाजा गरीब किसानों को भरना पड़ता है।
जब कभी अवैध खनन की शिकायत पर अधिकारी मौके पर कार्रवाई करते हैं तो उसने मुख्य धंधेबाज तो साफ बच जाते हैं।
जबकि गरीब किसान कार्रवाई की जद में आ जाते हैं। क्षेत्र के गांव भूबरा एहतमाली किसान हरिओम पुत्र रामकुवर भूबरा एहतमाली,
आनंद सिंह पुत्र होत्री सिंह का गाटा संख्या 167 में खेत है।
जिसमें गन्ने की फसल हो रही है। दबंग खनन धंधेबाजों ने किसानों के खेत वाहनों की आवाजाही कर खेत में खड़ी गन्ने की फसल को नेस्तनाबूद कर जबरन रास्ता निकाल लिया।
जिससे किसानों की गन्ने की फसल को भारी नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी को सौपे शिकायती पत्र में कहा है कि खनन धंधेबाजों ने जबरदस्ती गन्ने के खेत में वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता बना लिया है।
इस मामले में शिकायत की गई तो खनन माफिया फौजदारी आमदा हो गए और जान से मारने की धमकी दी है।
किसानों ने इस मामले में पुलिस चौकी में भी तहरीर सौंप कर खनन धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।https://digitalfocusnews.com/%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5-%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%A8-%E0%A4%B9