28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

पैर फिसलने से नदी में गिर किशोर की मौत

Must read

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मोहम्मद फहीम की रिपोर्ट

टांडा/रामपुर।

नगर के निकट से होकर पश्चिम में बह रही बहल्ला नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह शुक्रवार को घर से अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। नदी में हाथ धोते समय पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी। घर वालों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।

नगर के मोहल्ला मस्जिद कोहना निवासी गौहर अली का 13 वर्षीय पुत्र अबू तल्हा जो कि मदरसे का छात्र था, शुक्रवार को मदरसे की छुट्टी होने के कारण अपने साथियों के साथ घर से बाहर नदी की ओर खेलने गया था।

बताते हैं कि नदी में हाथ धोते समय अबू तल्हा का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया और गहराई वाले क्षेत्र में जाने से वह डूब गया। उसके साथ गए बच्चों ने घबराकर मोहल्ले में आकर घटना की बाबत अबू तल्हा के परिजनों सहित मोहल्लेवासियों को बताया।
परिजन और आसपास के लोग सहित स्थानीय गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर पालिकाध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम, भाजपा नेता मक़सूद लाला, शरीफ अहमद पूर्व जी आई सी अध्यक्ष टांडा ओर व्यापार मण्डल के हाजी शकील सहित प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी, तहसीलदार केके चौरसिया और हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों ने नदी के गहरे पानी से बालक को खोजकर बाहर निकाला।

लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी।बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article