दढ़ियाल,,
दढ़ियाल- काशीपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह 10 बजे बाइक सवार को बस चालक ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। जबकि पत्नी को सीएससी टांडा भेज दिया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी अनुसार बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे रिहान पुत्र तौफीक निवासी मोहल्ला कचहरी काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड किसी काम से इमरता रामपुर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दढ़ियाल- काशीपुर मार्ग पर गांव जमालगंज के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार निजी मार्ग की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । बाइक की टक्कर से युवक दूर जा गिरा और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
जबकि उसकी पत्नी फरहा वह 2 साल का पुत्र को गंभीर चोट आई। टक्कर मारने के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया । जबकि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।वहीं घायल मां बेटे को सी एचसी टांडा भेज दिया गया ।
हालत गंभीर होने पर परिजनों ने काशीपुर रेफर करा कर ले गए। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने उत्तराखंड के काशीपुर में बस को पकड़ लिया और बस को पुलिस की सपुर्दगी में दे दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर त्रिवेणी शुगर मिल में खड़ा कर दिया गया है । बस दढ़ियाल- काशीपुर मार्ग की बताई जा रही है।