भाइयों ने भी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया।
मोहम्मद फहीम रिपोर्टर
दढ़ियाल (रामपुर)
नगर सहित क्षेत्र के गांवो में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वाहनों ने भाइयों के राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया।
नगर सहित क्षेत्र के गांवो में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भगवान की पूजा करने के बाद एक थाल में रोली, चंदन, अक्षत, दही रक्षासूत्र और मिठाई रखी। भाई की आरती करने के बाद घी का एक दीपक भी रखा। राखी बांधते समय भाई और बहनों के सिर पर रुमाल रहा। बहनों ने सबसे पहले भगवान को थाल समर्पित की इसके बाद भाई को पूर्व की दिशा में मुंह करवा कर बैठाया।
पहले भाई को तिलक लगाया फिर रक्षासूत्र बांधा और भाई की आरती की। उसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर उसके मंगल कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गांव रामपुर धम्मन ,अकबराबाद , खां डीखेड़ा, मेवला कला,मेवला फार्म, लोह ररा, माझा फार्म, चौखां डी, जटपुरा, नारायणपुर, मुबाना, पीपली नायक आदि गांवो में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
वही दूसरी ओर बहनों को भाईयो के घर पहुंचने के लिए डग्गा मार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।