पिता पुत्र सहित चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
स्वार. उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव में बिजारखाता में घर से बाइक पर निकले युवक को पीछे से पड़ोसी युवक ने बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर युवक को पीट कर लहू लुहान कर दिया। मामले में पिता पुत्र सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गौरतलब हो की शनिवार की शाम बिजारखाता निवासी पृथ्वीराज पुत्र छोटेलाल मसवासी जाने के लिए अपने घर से बाइक पर निकला था। इसी दौरान पीछे से पड़ोसी राजीव पुत्र महेंद्र सिंह भी बाइक पर सवार होकर आ रहा था। आरोप है की रंजिश के चलते राजीव ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने का विरोध किया तो घर पहुंच कर उक्त लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया की पृथ्वीराज के सिर में लाठी से हमला कर दिया।
इसे भी पढ़े – शॉर्ट सर्किट किराना स्टोर में लगी आग हजारों का सामान जलकर हुआ राख
जिससे उसका सिर फट गया। गंभीर अवस्था में पृथ्वीराज को स्वार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने पर उसे रामपुर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नामजद तहरीर में राजीव पुत्र महेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण पुत्र इंदर सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह, कपिल पुत्र महेंद्र सिंह, राजीव पुत्र महेंद्र सिंह, के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सोपी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी पर चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल युवक को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।