भाजपा के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य ने बीते गुरुवार को बेटे मयंक मौर्य व साथियों सहित फिल्मी स्टाइल में
तमंचों व रायफल लहराते हुए उत्तराखंड के बाजपुर निवासी सब्जी विक्रेता का सरे अपहरण बाजार किया था।
Reporter- Varun Jain Rampur
स्वार. उत्तराखंड के बाजपुर से सब्जी विक्रेता के अपहरण कर मारपीट करने के मामले में
पुलिस ने मसवासी के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य।
उनके बेटे मयंक मौर्य सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।
बीते बुधवार को मसवासी चौकी पुलिस ने अपहरण हुए युवक को बरामद कर बाजपुर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया था।
उत्तराखंड के बाजपुर निवासी शिव शंकर सैनी का मसवासी के
पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
जिसपर बीते दिनों हरिओम मौर्य उनके बेटे मयंक मौर्य ने तीन अज्ञात साथियों के साथ
जाकर शिव शंकर सैनी के बाजपुर स्थित दुकान पर जाकर मारपीट की थी।
जिसपर पीड़ित की तहरीर पर बाजपुर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
लेकिन उसके बाद अगले दिन मसवासी के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य उनका बेटा मयंक मौर्य अपने चचाओं व भाइयों के साथ बाजपुर पहुंच गए और फिल्डिंग लगाकर चाट के ठेले पर गोल गप्पे खा रहे शिव शंकर सैनी को फिल्मी स्टाइल में तमंचे व रायफल लहराते हुए मारपीट कर अपहरण कर मसवासी की और ले गए थे।
सरे बाजार असलहे लहराते हुए अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
जिसपर बाजपुर पुलिस ने मसवासी चौकी प्रभारी अजय शर्मा को सूचना दे सहायता मांगी।
जिसपर मसवासी चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल बबलू चौधरी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, कांस्टेबल परविंदर, कौशल के साथ टीम बनाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गए।
मसवासी पुलिस की सक्रियता के चलते बाजपुर से अपहरण हुए शिव शंकर सैनी को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही एक मुख्य आरोपी को भी दबोच लिया।
चौकी पुलिस की सूचना पर बाजपुर कोतवाली पुलिस मसवासी चौकी पहुंच गई और अपहरण युवक व पकड़े गए आरोपी को अपने साथ बाजपुर कोतवाली ले गई।
शनिवार को बाजपुर पुलिस ने पीड़ित शिव शंकर सैनी की तहरीर पर मसवासी के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य बेटे मयंक मौर्य सहित आकाश मौर्य, कमल मौर्य पुत्र रामकिशोर मौर्य, रवि मौर्य पुत्र आकाश मौर्य, दीपक मौर्य, पुलकित मौर्य पुत्र मदन मौर्य, जोन मौर्य पुत्र चंद्र प्रकाश मौर्य के खिलाफ अपहरण कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
जिसके बाद बाजपुर कोतवाली पुलिस ने मसवासी स्थित आरोपियों के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी घर से फरार मिले।