15.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

मसवासी के नवागत चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने संभाला चार्ज

Must read

अपराधी प्रवृत्ति वालों को सुधार जाने या क्षेत्र छोड़ देने की दी चेतावनी

स्वार. मसवासी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह के जनपद में तैनाती समय पूर्ण होने पर उनका तबादला मुरादाबाद के लिए हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 2019 बैच के भर्ती के नवयुवा उपनिरीक्षक अमित चौधरी को मसवासी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। रविवार को नवागत चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

इससे पूर्व अमित चौधरी शाहाबाद थाने में तैनात थे। मसवासी चौकी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने कहा की क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं अपराधिक प्रवृत्ति वालों पर भी लगातार नजर रखी जाएगी। गौकशी करने वालों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जबकि पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं का गंभीरता के साथ निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। चौकी क्षेत्र की जनता को संदेश देते हुए कहा कि चौकी का कोई भी पुलिसकर्मी उत्पीड़न करे तो सीधे संपर्क कर अवगत कराए। वहीं नवागत चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article