नगर पंचायत प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर नहीं है गंभीर
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी के मोहल्ला भूबरा में एक और युवक की डेंगू बुखार के चलते काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। डेंगू से पीड़ित बुखार रोगियों की तादाद बढ़ती जा रही है। नगर पंचायत प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
नगर के मोहल्ला भूबरा में पिछले कई दिनों से किशनलाल के पुत्र सुनील कुमार उम्र 30 को कई दिनों से बुखार आ रहा था जांच करने पर प्लेलेट्स कम पाई गई। जिसपर परिजन उपचार के लिए उसे काशीपुर के एक अस्पताल ले गए जहां हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दिन-ब-दिन हालत बिगड़ती चली गई और उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया है।
युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक दो बच्चों का पिता था। उधर नगर में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग मशीन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जिससे कस्बे में नालिया और नाले को मच्छरों को जन्म दे रहे हैं। मच्छरों के प्रति प्रकोप से नागरिकों का दिन का सुकून और रात की नींद हराम हो गई है। नगर के निजी और सरकारी अस्पताल में बुखार पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक है।