28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 18, 2024

मसवासी में धूमधाम के साथ निकाली गई अक्षत यात्रा

Must read

अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में निमंत्रण के लिए वितरित किए गए पीले चावल

स्वार. अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक परिवार तक अयोध्या जाने का आमंत्रण देने हेतु पूजित अक्षत वितरण यात्रा निकाली।
गौरतलब हो की आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में बने भगवान श्री रामलाल के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर भगवान राम के भक्तों में बेहद खुशी उमड़ी हुई है। गुरुवार को राम भक्तों द्वारा नगर के मुख्य बाजार से अक्षत कलश ( पीले चावल कलश) की शोभायात्रा आयोजित की गयी।

सभी रामभक्तों ने प्रत्येक सनातिनियों के घर पूजित अक्षत वितरित किए और 22 जनवरी को घर – घर में दीपक जलाकर दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। भव्य शोभा यात्रा शिव मंदिर चाऊपुरा से प्रारम्भ होकर पूरे नगर में घूम कर सम्पन्न हुई। भक्तों द्वारा जय श्री राम के नारों वातावरण गूंज उठा।

अक्षत यात्रा का संचालन प्रमुख समाजसेवी व योगाचार्य दिनेश शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा स्वार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल, सभासद जितेंद्र चंद्रा, भगवती देवल, कुलदीप मौर्य, अनिल कुमार, ब्रजनंदन, महेश भारद्वाज सहित सोनू जैन, बाबूराम दिवाकर, सोमपाल सहित भारी संख्या में राम भक्त शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article