पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश जुटी पुलिस
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी के एक मोहल्ले से कॉलेज के लिए निकली छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इस मामले में पुलिस ने गुमशुद की दर्ज कर ली है और छात्रा की तलाश तेज कर दी है। उधर एक युवक पर अपहरण के शक पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
नगर के एक मोहल्ले की छात्रा दढ़ियाल के डिग्री कॉलेज में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्र है। शुक्रवार को वह कॉलेज के लिए घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने इधर-उधर तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस मामले में परिजनों ने शुक्रवार की देर शाम स्वार कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज कराई थी।
चौकी क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक पर अपहरण का संदेह जताते हुए उसके खिलाफ भी नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने शक आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछतछ शुरू कर दी है। छात्रा के अपहरण को लेकर पुलिस की परेशानी बड़ गई है। उधर परिजन भी किसी अनहोनीय आशंका को लेकर परेशान है। पुलिस ने छात्रा को बरामद करने के लिए कई संभावित स्थानों पर दबिश दी है। उधर पुलिस का कहना है की छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और तलाश के प्रयास किये जा रहे हैं।