स्वार. महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर पुलिस ने समाज के लोगों के साथ बैठक ली। शोभायात्रा निकलने वाले प्रत्येक रूट को जानकारी प्राप्त की। वहीं समाज के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की।
गुरुवार को कोतवाल कोमल सिंह ने मसवासी पुलिस चौकी परिसर में बाल्मीकि समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान समाज के लोगों से शांति व्यवस्था के तरीके से शोभायात्रा निकल जाने की अपेक्षा की।
कोतवाल कोमल सिंह ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोग शोभायात्रा में प्रत्येक रूट पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। ताकि शोभायात्रा के आवागमन में कोई परेशानी ना होने पाए।
शोभा यात्रा में किसी तरह की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 28 अक्टूबर को निकालने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय परिसर से किया जाएगा। विभिन्न रूटो से घूम कर यह शोभायात्रा भूबरा के वाल्मीकि मंदिर जाकर संपन्न होगी। बैठक में राजेश कुमार, सोमपाल सिंह, राजीव कुमार, विजय कुमार, गौरव भारती, आदि शामिल रहे।