24.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

महाराजा पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में छात्र छात्रों को वितरण की गई

Must read

दढ़ियाल,,
क्षेत्र के गांव सरकथल में स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में बी ए व एम ए के छात्र-छात्राओं को 351 स्मार्ट फोन एसडीएम अरुण कुमार ने वितरण किए। छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि एक टैबलेट का सही उपयोग आपको कई सही रास्ते दिखा सकता है।

गुरुवार को क्षेत्र के गांव सरकथल में स्थित


महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से प्राप्त स्मार्टफोन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अरूण कुमार ने वितरण किए। उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के लिए यह योजना उनको सशक्त और जागरूक बनाने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए भी है। जिससे कि वे सूचना एवं संचार की क्रांति से जुड़ सकें।

स्मार्टफोन के सदुपयोग से अपने आप को लाभान्वित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में स्मार्टफोन फोन एक बदलाव लाएगा जिससे उनको नवीनतम जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी। प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि बी ए व एम ए के छात्र-छात्राओं को 351 स्मार्ट फोन वितरण किए गए हैं।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, कालेज प्रबंधन सुरेश सिंह ,प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह डॉ.विष्णुदत्त, साजिद अली अंसारी, घनश्याम सिंह, प्रदीप कुमार, हरिओम सिंह, नेमपाल सिंह, अरविन्द सागर, अनूप सिंह, जितेन्द्र सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह,सुषमा,महिमा चौहान, विपिन चौहान, सुखवीर सिंह, अमित चौहान आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article