स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी स्थित सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चौकी प्रभारी ने स्कूली छात्राओं को सुरक्षा सम्मान व आपातकाल स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाव लम्बन के लिए “मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मसवासी चौकी प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को बताया कि अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए उन्हें अपने मन की हिचक व डर को हटाना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन प्रत्येक क्षेत्र में समाज और विशेषतः महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित मसलों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
किसी भी प्रकार की आपातकाल स्थिति में पुलिस सहायता के लिए डायल 112 से संपर्क कर तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 अजय प्रकाश दीक्षित ने विद्यार्थियों को स्वावलम्बन की जानकारी देते हुए कहा कि स्वावलम्बन के लिए आपको अध्ययन के लिए मन लगाकर अध्ययन करना पडेगा। विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन के लिए मन की एकाग्रता अत्यन्त आवश्यक है। एकाग्रता के लिए हमें मोबाइल व टेलीविजन से दूरी बनानी होगी।
कहा कि मोबाइल का यदि प्रयोग करना है तो अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए, अपने जीवन को उन्नत बनाने के लिए करें। सदुपयोग एवं दुरुपयोग हमारे विवेक पर आधारित है। इस दौरान विद्यालय में शिशुपाल सिंह, प्रदीप चौहान, विपिन चौहान, योगेश चन्द्र, गणेश जोशी, कुमारसम्भव, देवेन्द्र वर्मा, गुरविन्दर कौर, निर्मल कौर, करुणा चौहान, सीमा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।