सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अभियान के बारे में किया छात्र छात्राओं को किया जागरूक
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र के उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, “अध्यापकों, अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा प्रभात-फेरी निकाली गयी।
शुक्रवार को क्षेत्र के उपनगर मसवासी स्थित सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में स्कूली छात्र छात्राएं निर्धारित समय पर विधालय प्रांगण में एकत्र हो गए। जिसके बाद विधालय के प्रधानाचार्य अजय प्रकाश दिक्षित के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, “अध्यापकों, अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा प्रभात-फेरी निकाली गयी। जिसमें वीरों के छायाचित्र, ‘मेरी माटी मेरा देश” के स्लोगन के साथ छात्र- छात्राएं दिखायी दीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय प्रकाश दीक्षित द्वारा अमृत महोत्सव के औचित्य, तथा राष्ट्रीय एवं स्थानीय वीरों के योगदान व उनके बलिदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सोत्साही विधार्थियों के साथ शिशुपाल सिंह, मिठाई लाल, सूरज सिंह, तुफैल अहमद, योगेश चन्द्र, करुणा चौहान, गुरविन्दर कौर निर्मल कौर, सीमा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।