स्वार. क्षेत्र के गांव बिजारखाता में बाइक में अचानक शार्ट सर्किट हो गया और बाइक धूं धूं कर जल उठी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस में मौका मुआयना भी किया है।
बुधवार को बिजारखाता निवासी सरफराज पुत्र कल्लन अपने रिश्तेदारी में थाना अजीमनगर के गांव खेड़ा भोट गया था। वापस आने पर उसने अपनी अपाचे मोटरसाइकिल को घर के आंगन में खड़ा कर दिया। इसी दौरान अचानक बाइक में सपार्किंग होने लगी और स्पार्किंग होने के बाद बाइक में आग लग गई।
अचानक बाइक में आग लगने से उसके घर में हड़कंप मच गया। बाइक धूं धूं कर जलने लगी किसी तरह आग पर काबू पाकर बुझाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है और इत्तेफाकिया हादसा जी डी में दर्ज कर लिया है।