पीड़ित ने दो युवकों के खिलाफ चौकी पुलिस को दी तहरीर
स्वार. रंजिशन गरीब की झोपड़ी मे आग लगा दी गई। जिससे झोपड़ी ने रखा हजारो रुपयो का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने दो लोगो के खिलाफ चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें की उपनगर मसवासी निवासी हरकेश पुत्र पूरन ने खुशहालपुर मोड़ पर अपने खेत के पास झोंपडी डाल रखी है। जिसमे उसने अपने बच्चो के पालन पोषण के लिए एक खोका बना रखा था। जिसमें बीढी सिगरेट तम्बाकू गुटको का सामान बेचने का काम करता है।
वहीं बराबर मे झोंपडी मे मिट्टी के बर्तन व अन्य सामान,रखकर बेचने का कार्य कर कर अपने बीवी बच्चो का पालन पोषण करता था। बुधवार की देर शाम खुशहालपुर निवासी उसकी दुकान पर आये ओर गाली गलोच करते हुए हरकेश को जान से मारने धमकी देने लगे। इसके साथ ही उसकी खोके व झोंपडी मे आग लगाने धमकी देकर चले गए।
आरोप है की बुधवार रात की लगभग ग्यारह बजे दोनों आरोपी आये ओर खोके व झोंपडी मे आग लगा कर चले गए। आग लगती देख रहागीरो ने हरकेश व पास के लोगो सूचना दी। लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया। हरकेश ने खुशहालपुर निवासी दो युवकों के खिलाफ चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।